Skip to main content

IPL 2020 Auction | इंडियन प्रीमियर लीग 2020 नीलामी


IPL 2020 Auction


IPL 2020 Auction | इंडियन प्रीमियर लीग 2020 नीलामी 


IPL 2020 Auction: 13 वें इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 के लिए 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाले ipl auction 2020 नीलामी से पहले आठ टीमों ने रिटेन किये गए खिलाड़ीयों और रिलीज किये गए खिलाडियों की घोषणा कर दी है.
2020 की आईपीएल नीलामी जो 19 दिसम्बर को कोलकाता में आयोजित होने वाली है, कुछ गहन बोली प्रक्रिया देखने के लिए तैयार है.


इसमें कुल 971 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी नीलामी पुल में प्रवेश किया है, जिसमें कुछ नामों को 9 दिसम्बर तक शोर्टलिस्ट किया जायेगा जो 8 टीमों द्वारा भेजे गए नामों की सूची पर निर्भर करेगा.
नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जायेगा. और इसके लिए 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भाग लेंगे.
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाडियों ने भी पहली बार IPL में रजिस्ट्रेशन कराया है.

कैप्ड भारतीय खिलाड़ी (19)

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी (634)

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने सिर्फ 1 आईपीएल मैच खेला (60)

कैप्ड विदेशी खिलाड़ी (196)

अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी (60)

एसोसिएट नेशन (2)

आईपीएल फ्रैंचाइजीज के पास सोमवार (9 दिसंबर) शाम 5.00 बजे तक का वक्त है. फ्रैंचाइजीज इस वक्त तक खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर फाइनल आईपीएल 2020 ऑक्शन लिस्ट जमा कर सकते हैं.

इस ऑक्शन में ह्यूग एडमीडेस एक बार फिर से नीलामकर्ता होगा. 258 विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से 55, दक्षिण अफ्रीका से 54 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, 39 श्रीलंकाई, 34, वेस्टइंडीज, 24 न्यूजीलैंड, 22 इंग्लैंड और 19 अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.


Comments